आजमगढ़, एबीपी गंगा। आजमगढ़ में कल होने वाली समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा को रद्द कर दिया गया है। कल अखिलेश यादव की चार जनसभाएं होनी थीं। सपा का कहना है कि जिला प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली अखिलेश यादव की जनसभाएं रद्द कर दी हैं। आजमगढ़ में 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें अखिलेश यादव की जनसभाएं होनी थी।
समाजवादी पार्टी ने इस फैसले को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा का कहना है कि आजमगढ़ में जिला प्रशासन 'निरहुआ' की हार के डर से अखिलेश यादव की जनसभा रद्द करवा रहा है। सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दो दिन पहले चुनाव खर्च की राशि संशोधित की है। सपा नेता ने कहा कि जिला प्रशासन, जान-बूझकर एक तरफा कार्रवाई कर रहा है।