अखिलेश यादव का दिखा 'मूर्ति प्रेम', इटावा के स्कूल में भगवान कृष्ण की मूर्ति लगवाई
इटावा में बन रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्कूल में भगवान कृष्ण की विशालकाय 55 फ़ीट की कॉपर की मूर्ति को लगाया गया है.
![अखिलेश यादव का दिखा 'मूर्ति प्रेम', इटावा के स्कूल में भगवान कृष्ण की मूर्ति लगवाई Akhilesh yadav established Lord Krishna giant 55 feet copper statue in Etawah ANN अखिलेश यादव का दिखा 'मूर्ति प्रेम', इटावा के स्कूल में भगवान कृष्ण की मूर्ति लगवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14224312/WhatsApp-Image-2020-08-14-at-15.23.41.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मूर्ति प्रेम एक बार फिर सामने आया है. अभी एसपी ने परशुराम जी की विशालकाय मूर्ति लगाने की बात इन दिनों चर्चा में चल रही है. तो वहीं सैफई में अखिलेश यादव के निर्माणधीन स्कूल के भगवान श्री कृष्ण की विशालकाय 55 फ़ीट लंबी कॉपर की विशालकाय मूर्ति को स्कूल कैम्पस में लगाया गया है. साथ ही खुद अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिम्पल के साथ इस मूर्ति को निहारते हुए फोटो को इंस्टाग्राम पर डाला है.
सैफई में बन रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्कूल में लार्ड कृष्णा की विशालकाय 55 फ़ीट की कॉपर की मूर्ति को लगाया गया है. इस मूर्ति को नोयडा से लाकर लगाया गया है. महाभारत में कृष्णा जी के रौद्र रूप वाली छवि को जिसमें वह रथ के पहिये को उठाकर शत्रुओं के संहार के लिए प्रयोग कर रहे है. इस मुद्रा वाली छवि को लगाने के पीछे भी बड़े कयास लगाए जा रहे है.
उम्मीद की जा रही है कि इस मूर्ति का अनावरण ठीक 2022 में विधान सभा चुनाव से पहले हो सकता है. इस विशालकाय मूर्ति के बारे में कहां जा रहा है कि 55 फ़ीट लंबी और बेहद वजनी मूर्ति जिसमें श्री कृष्णा के हाथ में रखे रथ के पहिये का वज़न ही 7 टन का है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मूर्ति कितनी वजनी होगी. कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी और वजनी कॉपर की मूर्ति जो कि करोड़ो रूपये की बताई जा रही है वो पूरे भारत वर्ष में इतनी विशालकाय मूर्ति पहले कभी कही नहीं लगाई गई है.
यह भी पढ़ें.
जजों पर विवादित टिप्पणी करने वाले वकील प्रशांत भूषण अवमानना के दोषी करार, 20 अगस्त को तय होगी सजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)