UP News: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी और विपक्षी नेताओं ने आरोप-प्रत्यारों का दौर शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अजित पवार के शिवसेना और बीजेपी की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया था. उन्होंने कहा था कि अजित पवार के शामिल होने से बीजेपी महाराष्ट्र में और मजबूत हुई है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब मुझे लगता है कि बीजेपी महाराष्ट्र की लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में आ गई है. 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राजनीति की  गणित अलग होती है. यहां किसी जुड़ना सदैव ताक़त का बढ़ना नहीं होता बल्कि जो ताकत थी उसको बांटने के लिए एक और हिस्सेदार का बढ़ जाना होता है. ये कमजोरी के बढ़ने का प्रतीक भी होता है.



अजित पवार को अखिलेश ने बताया बीजेपी का मोहरा


इससे पहले सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश प्रयोगशाला था. लेकिन अब यही खेल बीजेपी महाराष्ट्र में भी खेलने लगी है. उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर कहा था कि बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनावों में भी हारेगी और महाराष्ट्र के चुनावो में भी उसे हार मिलेगी. अखिलेश यादव ने अजित पवार को बीजेपी का मोहरा बताते हुए कहा कि जो महाराष्ट्र में हो रहा है वह देश के लिए एक सबक हैं. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को नसीहत करते हुए कहा कि संभल जाएं और बीजेपी की देश में विभाजन की राजनीती में ना आएं.


अजित पवार ने 40 विधायकों के साथ की बगावत


बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी में 53 विधायक हैं, जिनमें से 40 से अधिक विधायक बगावत करके अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, एसीपी के 5 में से 3 सांसद भी अजित पवार के साथ हैं, जिनमें कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हैं. इन बागियों में से 8 विधायकों को महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया, जबकि अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: UP News: चंद्रशेखर से मिलने सहारनपुर पहुंचे आजम खान ने कसा तंज, बोले- 'यूपी सरकार कितने विषय में फेल...'