लोकसभा के बाद अखिलेश यादव की 2027 के विधानसभा चुनाव पर है नजर, सपा के नए सांसदों के साथ की बैठक
UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है.
![लोकसभा के बाद अखिलेश यादव की 2027 के विधानसभा चुनाव पर है नजर, सपा के नए सांसदों के साथ की बैठक Akhilesh Yadav Eye on UP Assembly Election 2027 held a meeting with new Samajwadi Party MP लोकसभा के बाद अखिलेश यादव की 2027 के विधानसभा चुनाव पर है नजर, सपा के नए सांसदों के साथ की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/7d619abb956ee197590a4eb992784cf51717856536961487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Meeting Samajwadi Party New MP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर विधानसभा 2027 के चुनाव पर है. उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों से कहा कि आप जनता के बीच रहें, उनकी समस्या सुनें, तभी आगे ऐसी जीत मिलेगी. अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ के सपा मुख्यालय में अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला है. अब समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. जनता की एक-एक बात सुनें, उनके मुद्दों को उठाएं, क्योंकि जनता के मुद्दों की जीत हुई है.
सपा मुखिया ने सभी सांसदों से कहा है कि इस बार बहुत मजबूती के साथ यूपी की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई संसद में लड़नी है. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जहां से सबसे ज्यादा सांसद चुनकर जा रहे हैं, वहां की जनता की बात संसद में रखें. उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों ने चुनाव में लगातार मेहनत की, जनता के बीच रहें. यही वजह रही कि सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की.
यूपी में सपा ने 37 सीटों पर दर्ज की जीत
सपा प्रमुख ने कहा कि नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है. लोकसभा चुनाव में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. सरकार और प्रशासन पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारे एक सांसद वह हैं, जिन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिला. दूसरे वे हैं, जिन्हें भाजपा की धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया. हम दोनों सांसदों को बधाई देते हैं, उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है, जनता के मुद्दों की जीत हुई है.
डिंपल यादव ने दी सभी सांसदों को बधाई
इस मौके पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं सभी सपा के सांसदों को बधाई देना चाहूंगी. लोकतंत्र में लोग अगर खुश नहीं होते हैं, तो अपना प्रतिनिधि अपने हिसाब से चुनते हैं. अयोध्या में भी यही हुआ. कौशांबी से चुने गए देश के सबसे युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जनता ने मुद्दों के आधार पर वोट दिया. उन्हीं मुद्दों को हम लोग संसद तक उठाएंगे.
'लाल टोपी की शान रखना...दलालों से बचकर रहें', अखिलेश यादव की सपा के नए सांसदों को नसीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)