Akhilesh Yadav On UP Encounter: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रहे हैं. अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं कि बीजेपी सरकार में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. एसटीएम जाति देखकर एनकाउंटर जाति देखकर कर रही है. बीजेपी सरकार में लगातार हो रहे एनकाउंटर को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
एनकाउंटर को लेकर सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा,''भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी हत्याओं की नाइंसाफ़ी का भी आँकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी.''
यूपी में एनकाउंटर को लेकर सपा का बीजेपी पर हमला
बता दें कि यूपी में सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद से ही सियासत तेज है. इस मामले लेकर सपा बीजेपी पर हमलावर है. सपा का कहना है कि योगी सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2017 से 2023 तक योगी सरकार में यूपी पुलिस-एसटीएफ ने जिन अपराधियों का एनकाउंटर किया है, उनमें सबसे अधिक मुस्लिमों की संख्या है.
अब तक इतने अपराधियों को मार गिराया
यूपी में एनकाउंटर को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2017 से लेकर 2023 के बीच यूपी में कुल 183 अपराधी मारे गए हैं. 183 अपराधियों में 61 मुस्लिम, 18 ब्राह्मण, 16 ठाकुर, 15 जाट और गुर्जर, 14 यादव, 13 दलित, 3 आदिवासी, 2 सिख, 7 ओबीसी और 34 अन्य मारे गए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मार्च 2017 से अगस्त 2024 तक हुए एनकाउंटर में 207 अपराधी मारे गए हैं. सिर्फ यूपी एसटीएफ ने मई 2023 से 5 सितंबर 2024 तक मुठभेड़ में कुल 9 अपराधियों को मार गिराया गया है.
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज
यूपी में एनकाउंटर को लेकर इससे पहले भी सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा था. उन्होंने पांच सितंबर को ट्वीट कर लिखा था,'‘लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी.’'
ये भी पढ़ें: यूपी की सात और विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव? सपा विधायकों की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा