UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनावी माहौल है, जिसके चलते मुरादाबाद मंडल के कुन्दरकी विधानसभा से जनसभा करने के बाद अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने यहां आजम खान के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और रामपुर सांसद मुहुबल्ला नदवी भी पहली बार आजम खान के घर पहुंचे. मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बयान दिया. 


अखिलेश यादव ने आजम खान पर हुए मुकदमों में न्यायालय से न्याय मिलने की बात कही और सरकार आने पर उनके मुकदमे हटाए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि मैं रामपुर आया हूं और रामपुर पहले भी मैं आता रहा हूं. मैं रामपुर की जनता का सबसे पहले धन्यवाद देना चाहता हूं. रामपुर की जनता का आसपास की जनता का जिन्होंने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत दिलाई है.


सपा प्रमुख ने कहा कि हम लोगों को ऐसे ही लड़ते रहना पड़ेगा जब तक भारतीय जनता पार्टी लखनऊ से नहीं हटती है, संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. जहां तक आदरणीय आजम खान साहब का सवाल है जो उनके साथ अन्याय हुआ है जो उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं. हमें उम्मीद है कि न्यायालय उनका न्याय करेगा. उनके साथ न्यायालय से न्याय मिलेगा और सरकार आने पर जो झूठे मुकदमे लगे हैं उनको खत्म किया जाना चाहिए.


Student Protest: लोक सेवा आयोग के गेट पर छात्रों पर लाठी चार्ज के बाद अखिलेश यादव बोले- 'नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं'


न्याय की रखी मांग
उन्होंने कहा कि भगवान जानता है ऊपर वाला जानता है न्यायालय जानता है समाजवादी पार्टी जानती है हम सब लोग लगातार आजम खां साहब के साथ अन्याय हुआ है उसके खिलाफ लड़ रहे हैं. और जो कानूनी लड़ाई है उसमें आदरणीय आजम खान साहब की पूरी मदद न्यायालय करेगा. आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं उन्हें न्याय मिले.


बता दें कि पूर्व सांसद और सपा के दिग्गज नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. जबकि उनके बेटे और पूर्व विधायक हरदोई जेल में बंद हैं. लेकिन अब उपचुनाव के बीच में यह मुलाकात काफी अहम है. इसे मुस्लिम वोटर्स से जोड़कर देखा जा रहा है.