अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Anuj Pratap Singh News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में लूट कांड में एक और एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है.बीते दिनों उन्होंने मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी सवाल किए थे.
Anuj Pratap Singh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर में लूट कांड मामले में एक और एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है. सुल्तानपुर लूट कांड में इससे पहले भी हुए एक एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले अखिलेश ने अनुज प्रतार सिंह के मारे जाने पर दुःख जताया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है.
सपा चीफ ने लिखा कि हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे. इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. उन्होंने लिखा- जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं. निंदनीय!
'अखिलेश यादव की इच्छा हुई पूरी', अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद पिता की पहली प्रतिक्रिया
मृतक की बहन ने क्या कहा?
मृतक अनुज की बहन अमीषा ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये कानून वास्तव में अंधा है कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है.35 से 40 मुकदमे वाले खुलेआम घूम रहे है. मेरा भाई निर्दोष था उसको एनकाउंटर में मारा गया.सरकार का एनकाउंटर करने का रवैया ठीक नहीं है.
अमीषा ने कहा कि डकैती कांड में शामिल सभी 14 लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए. सजा देने का काम कोर्ट का है एसटीएफ का नहीं मेरे भाई को विपिन सिंह और विनय शुक्ला ने फंसाया है.परिजनों ने कहा कि अनुज सरल स्वभाव का था .