FIR On Rahul Gandhi: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि गांव गांव में बाबा साहब को पूजने वाले लोग हैं. सरकार को माफ़ी माँगनी चाहिए और शब्द वापस लेने चाहिए . माफ़ी मांगने वाला व्यक्ति बड़ा होता है. विवाद को स्पीकर के पास सुलझाना चाहिए था.
सपा चीफ ने कहा कि एक बात तो हमें और आपको समझनी चाहिए मैं पिछले कई वर्षों से और खासकर यूपी में देख रहा हूं. बीजेपी का एक बहुत सोचा समझा मॉडल है. वह पहले असंवैधानिक और गैरकानूनी काम करते हैं. अगर आप विरोध करने आते हैं. तो शासन और प्रशासन से आपके खिलाफ कार्रवाई कराते हैं. बाबा साहेब न सिर्फ समाजवादियों बल्कि सभी के लिए वह पूजनीय हैं. आप किसी भी गांव में चले जाएं लोग बाबा साहेब को पूजते हैं. हर समाज के लोग उनको भगवान की दृष्टि से देखते हैं. इस तरह की भाषा गलत और अमित शाह माफी मांगनी चाहिए.
जो माफी मांग लेता है वो बड़ा होता है- सपा चीफ
कन्नौज सांसद ने कहा कि जो माफी मांग लेता है वह बड़ा होता है. यह जो कलियुग आया हुआ है लेकिन भगवान श्रीराम के अलावा हमारे जो भगवान है भगवान श्री कृष्ण हैं तब कलियुग शुरू हुआ. आखिरी वक्त जब उन्हें तीर लगा तो उन्होंने कहा था कि भूल जाना चाहिए. जिनके बयान से बाबा साहेब का अपमान हुआ, उसे वापस लेना चाहिए.
राहुल गांधी पर एफआईआर के मामले पर अखिलेश ने कहा कि मैंने इसको लेकर स्पीकर से मुलाकात की. संसद परिसर में स्पीकर सुप्रीम होता है. अब सोचिए आप बीजेपी के लोग स्पीकर के ऊपर भी चले गए. यह लोकसभा का परिसर है. हम स्पीकर के पास बैठक मुद्दे को सुलझा सकते हैं.
संसद में राहुल गांधी की नीली टीशर्ट से बसपा चीफ मायावती नाराज? नेता प्रतिपक्ष को दी ये सलाह