Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, किया ये दावा
Akhilesh Yadav On Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर इस तरह के मुद्दे भड़का रही है.
Akhilesh Yadav First Reaction On Gyanvapi Masjid Survey: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बड़ा बयान आया है. ये पहली बार है जब अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार (BJP Government) को घेरते हुए कहा कि ज्ञानवापी जैसी घटनाओं का जानबूझकर बीजेपी और उसके सहयोगियों को द्वारा भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का जवाब नहीं है इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ज्ञानवापी जैसी घटनाओं को जानबूझकर बीजेपी या पर्दे के पीछे से उनके सहयोगियों के द्वारा भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज तेल और खाने-पीने का सामान महंगा होता जा रहा है और बीजेपी के पास इस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं हैं. चुनाव तक ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए बीजेपी के पास नफरत वाला कैलेंडर हैं. अखिलेश यादव से पहले मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन भी ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को लेकर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो काम मुगलों ने किया था वहीं काम ये सरकार कर रही है.
हिन्दू पक्ष ने किया है शिवलिंग मिलने का दावा
दरअसल, सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के पूरा होने के बाद हिन्दू पक्ष ने वहां पर शिवलिंग मिलने का दावा किया है. उनका कहना है कि जहां पर वजू होती है वहां शिवलिंग दिखाई दिया है जो बिलकुल उसी मंदिर परिसर में बैठे नंदी बाबा के सामने हैं. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इन दावों को गलत बता रहा है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो एक फाउंटेन है.
ये भी पढ़ें-