Hathras Satsang Stampede: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस जनपद में सत्संग में भगदड़ से बड़ी संख्या में हुई मौतों पर गहरा शोक जताया है. अखिलेश यादव ने घायलों को तत्काल अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों की मदद हो और घायलों का इलाज हो.


इसके अलावा हाथरस घटना पर सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बहुत अफसोस कि बात है एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई मेरी जानकारी में आया है वहां 75 लोगो की मौत हो गयी जिसमे अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे मैं पूछना चाहता हूँ प्रशासन कहाँ था जब इतना बड़ा धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था तो उसकी सुरक्षा के प्रबंध क्यों नहीं किए गए. यह प्रशासन क्या सिर्फ बुलडोजर चलाने के लिए है लोगों की सुरक्षा के लिए नहीं है. इस सरकार के अंदर इतना बेखौफ प्रशासन क्यों है? भोली भाली जनता की सुरक्षा क्यों नहीं की गई मेरी मांग है कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए. 


अवधेस प्रसाद और किशोरी भी बोले
इसके अलावा डिंपल यादव ने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. यह पूरी तरह से शासन और प्रशासन का फेल्योर है. उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जहां इस तरह की अव्यवस्था सामने आई हो. जरूरतमंदों की तत्काल मदद हो और इस मामले की उचित जांच की जाए.


वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह दुखद और खतरनाक घटना है.जब यह पूर्व सुनिश्चित कार्यक्रम था तो कानून और व्यवस्था की सरकार की पूरी जिम्मेदारी थी.


अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि हाथरस में जो हुआ वो दुखद है. सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और मुआवजा बढ़ाना चाहिए.


अनुप्रिया, अखिलेश के बाद एक और सपा नेता ने आरक्षण पर योगी सरकार से पूछे सवाल, लगाए गंभीर आरोप