UP Politics: आजम खान पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के घर पर हो रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है.
Akhilesh Yadav on Azam khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके करीबियों पर आज इनकम टैक्स विभाग (Inocme Taxz Department) की छापेमारी (Raid) चल रही है, जिसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है. यूपी में हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई तो लेकर सपा नेता ने बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होती जा रही है उतना ही विरोधी दलों पर छापेमारी बढ़ती जाएगी.
दरअसल सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आज आईटी की रेड हो रही है. रामपुर में आज सुबह करीब 7.30 बजे इनकम टैक्स की टीम आजम खान के घर पर पहुंच गई और उनके घर पर छानबीन की जा रही है. आजम के अलावा उनके करीब नसीर खान और वकील के ठिकानों पर भी आज छापेमारी की जा रही है, जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, कि "सरकार जितनी कमजोर होगी उतना ही विपक्ष पर छापे बढ़ते जाएंगे."
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को डराने का आरोप लगाया था. तमिलनाडु में टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा था कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने का चलन हो गया है. जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा है उसे जेल में डाल दो. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय में इसे खतरनाक चलन भी बताया था.