Akhilesh Yadav News: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) के करीबियों पर गुरुवार शाम को वाराणसी (Varanasi) में हुई इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) की ताबड़तोड़ छापेमारी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा अध्यक्ष ने इसे ज्यादा बड़ी बात नहीं बताया. उनसे जब इस ऱेड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "ये कोई बड़ी बात नहीं है. जांच होना, छापे पड़ना अब कोई बड़ा विषय नहीं है."


वाराणसी में कल शाम को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई, जो सपा नेता अबू आजमी का करीबी बताया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा इस छापेमारी में हेरा फेरी की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है. खबर के मुताबिक वाराणसी में लखनऊ आयकर विभाग की टीम ने एडिशनल डीआईटी के नेतृत्व अबू आजमी के बेनामी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल के लिए ये छापेमारी की है. 


छापेमारी पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज में पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे के निधन पर शोक जताने उनके निवास पर पहुंचे थे. पत्रकारों ने जब उनसे अबू आजमी के करीबियों पर हुई आईटी की रेड को लेकर सवाल किया तो उन्हें बड़ा विषय नहीं बताया, सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब जांच होना, छापेमारी होना कोई ज्यादा बड़ा विषय नहीं रह गया है. हमने अपनी पार्टी के एक ईमानदार नेता को खोया है, ये हमारे लिए ज्यादा बड़ी बात है. 


सपा अध्यक्ष ने इस दौरान पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि दी और उनके दुखी परिवार को ढांढस बधाया. उन्होंने कहा कि हमने एक ईमानदार नेता खोया है, इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले जब आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था, तब भी अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी जिससे डरती है. उसी के यहां पर छापेमारी करवाती है. 


Deoria Case: 'परिवार को बकरे की तरह काटा..', रो-रोकर बोला देवरिया में जिंदा बचा बेटा देवेश दुबे, CM योगी से की ये मांग