Lok Sabha Speaker के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA और भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) अलायंस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस चुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी सांसद ओम बिरला और INDIA की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश उम्मीदवार हैं. 


INDIA अलायंस द्वारा आम सहमति से विचार न करने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने जवाब दिया है. सपा प्रमुख ने कहा कि उपाध्यक्ष भी तो विपक्ष का होना चाहिए. आधी अधूरी परंपरा कैसे चलेगी? मैं इतने दिनों से देख रहा हूं क्या हमें उपाध्यक्ष का पद मिला? हमें सिर्फ आश्वासन मिला. स्वस्थ लोकतंत्र में चुनाव होते रहना चाहिये. टीएमसी सांसदों द्वारा INDIA के प्रत्याशी को समर्थन न देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह बात मेरी जानकारी में नहीं है.


स्पीकर चुनाव के बीच अखिलेश यादव की यह तस्वीर वायरल, इस बड़े नेता के साथ किया लंच


मतदान बुधवार को
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार को आम-सहमति नहीं बन सकी और अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार तथा भाजपा सांसद ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के साथ होगा. लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा.


बिरला और सुरेश ने मंगलवार को क्रमश: राजग और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के उम्मीदवारों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.


पिछली लोकसभा में भी अध्यक्ष रह चुके बिरला को राजग की तरफ से सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया गया है. यदि वह बुधवार को हुए मतदान में जीत जाते हैं तो 25 साल में इस पद पर दोबारा आसीन होने वाले पहले व्यक्ति होंगे.


जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने कहा कि बिरला का नाम राजग के सभी दलों ने सर्वसम्मति से तय किया और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी समर्थन हासिल करने के लिए विपक्ष के पास पहुंचे.