Akhilesh Yadav In Lok Sabha: 18वीं लोकसभा के चौथे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा को संयुक्त रूप से संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार के कामकाज का खाका पेश किया. अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "किसान क्यों दुखी है, संकट में है, अगर यह पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कहानी बताई जा रही है? इतने बड़े पैमाने पर नौजवान बेरोजगार क्यों है?" सपा प्रमुख ने कहा कि हमारी इकॉनमी अगर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो आखिर इतनी महंगाई क्यों है? अग्निवीर जैसी योजना क्यों लागू की जा रही है? निवेश कहां है? कुछ लोगों के विकास को देश का विकास नहीं कहा जा सकता है.


अखिलेश ने कहा, "सरकार दावा करती है कि हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. फिर किसानों को संकट का सामना क्यों करना पड़ रहा है? युवा इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगार क्यों हैं? चंद लोगों के विकास से देश का विकास नहीं हो सकता."


अभिभाषण में राष्ट्रपति ने क्या कहा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की है. मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है. सरकार ने खरीफ फसलों के लिए MSP में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. आज का भारत अपनी वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि व्यवस्था में बदलाव कर रहा है.  


राष्ट्रपति ने कहा आजकल दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारतीय किसानों के पास इस मांग को पूरा करने की पूरी क्षमता है इसलिए सरकार प्राकृतिक खेती और इससे जुड़े उत्पादों की सप्लाई चेन को सशक्त कर रही है.


संसद में अमित शाह से मिले अखिलेश यादव, नमस्ते कर मिलाया हाथ, सामने आई ये दिलचस्प तस्वीर