Exclusive: कांग्रेस और सपा के बीच नाराजगी के सवाल पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा और कांग्रेस के बीच नाराजगी के सवाल पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajawadi Party) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के बीच नाराजगी के दावों पर कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. यूपी में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कथित नाराजगी के दावों पर अखिलेश ने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कहा कहा कि ये हमारे दो दलों के बीच की बात है हम दोनों दल समझ लेंगे. लगातार कांग्रेस से बातचीत हो रही है. हो जायेगी.
इसके अलावा करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तेज प्रताप यादव के नामांकन पर अखिलेश ने कहा कि वह ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे. अखिलेश ने दावा किया कि यहां बीजेपी के पास प्रत्याशी नहीं है. यहां की जनता ने हमेशा सपा का साथ दिया. करहल की जनता ने हमेशा सपा का साथ दिया है.
'बीजेपी डरी हुई...'
उन्होंने कहा कि बीजेपी उपचुनाव में कैसे PDA का मुकाबला करे वह डरी हुई है. सबसे ज्यदा PDA के परिवार भेदभाव का शिकार हुये है. सपा चीफ ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी बहुत ज्यादा है.
Exclusive: रामगोपाल की हत्या के एक-एक आरोपी की तस्वीर आई सामने, देखें यहां
तेज प्रताप यादव के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार के जो उपचुनाव होने जा रहे है उसमे करहल से तेज प्रताप यादव भारी मतो से जीत कर आयेंगे. यहां की जनता हमेशा हमारे साथ रही है और इस बार और मत देकर जिताएगी. बहराइच में दंगे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी इसे जानबूझकर कराया है.
महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि हम लोगों ने 12 सीटों पर दावेदारी की है. जिस सीट पर हमारा संगठन मजबूत है. उधर सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस 5 सीटों की मांग पर अड़ गई है. यूपी कांग्रेस का कहना है कि वह किसी के दबाव में झुकेगी नहीं.