अवधेश प्रसाद को संसद में अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सपा ने किया ऐलान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद को संसद में अहम जिम्मेदारी दी है.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) को संसद में अहम जिम्मेदारी दी है. सपा ने अवधेश प्रसाद को अधिष्ठाता मंडल का सदस्य नियुक्त किया है.
सपा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अखिलेश यादव द्वारा लोकसभा में अवधेश प्रसाद को अधिष्ठाता मंडल का सदस्य, बाबू सिंह कुशवाहा को लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल का उपनेता तथा धर्मेन्द्र यादव को लोकसभा में मुख्य सचेतक नामित किया गया है.
अखिलेश ने लागू किया पीडीए फॉर्मूला?
जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अखिलेश के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुशवाहा ने लिखा- समाजवादी संसदीय पार्टी का उपनेता बनाने के लिए माo श्री अखिलेश यादव जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ) को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद.
अखिलेश के इस फैसले को सियासी निगाहों से भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा में ब्राह्मण नेता को एलओपी बनाने के फैसले से सपा के भीतर कथित नाराजगी को दूर करने के लिए अखिलेश ने संसद में भी पीडीए लागू कर दिया है. अवधेश प्रसाद जहां पासी हैं, वहीं जौनपुर सांसद कुशवाहा और आजमगढ़ सांसद यादव हैं.
अखिलेश यादव ने बाबू सिंह कुशवाहा और धर्मेंद्र यादव को दी बड़ी जिम्मेदारी, अब करेंगे ये काम
कौन हैं अवधेश प्रसाद>
लोकसभा चुनाव 2024 में BJP से फैजाबाद लोकसभा सीट छीनने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद गैर-आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले दलित समुदाय के एकमात्र उम्मीदवार थे. प्रसाद ने BJP के दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54,567 मतों से हराया था.
नौ बार विधायक और अब पहली बार सांसद बने 77 वर्षीय पासी समुदाय के अखिलेश यादव सपा के संस्थापक सदस्यों में से हैं और वर्ष 1974 से लगातार पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ रहे हैं.