Prayagraj News: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज जेल में बंद इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अजय यादव सम्राट से मुलाकात करेगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को उनसे जेल में जाकर मुलाकात करने का निर्देश दिया है. इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी विधायक डॉक्टर आर के पटेल, विधायक हाकिम लाल बिंद, एमएलसी डॉक्टर मान सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी हेमंत सिंह टुन्नू, सपा प्रवक्ता मनोज काका, निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव युवजनसभा उदय प्रकाश यादव और छात्र नेता आदिल हमजा शामिल हैं. 


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसे लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने पार्टी के लेटर हेड पर इस प्रतिनिधिमंडल को लेकर पूरी जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि "माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल 27 जुलाई 2023 को प्रयागराज जाएगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बढ़ी हुई फीस की वापसी और छात्रसंघ बहाली की मांग को 1090 दिन से चल रहे अनशन स्थल से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अजय सम्राट को प्रशासन द्वारा दुर्भावनावश गिरफ्तार कराकर नैनी जेल में निरुद्ध कर दिया गया है. जिसकी सही जानकारी और छात्रनेता अजय सम्राट से मिलने और पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से मिलकर बात करेगा."


अजय सम्राट से मिलेगा सपा प्रतिनिधिमंडल


दरअसल इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बढ़ी फीस वापसी और छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर सपा के छात्र नेता अजय सम्राट क्रमिक अनशन चला रहे थे, इसी दौरान मीडिया स्टडीज के छात्र आशुतोष दुबे की कैंपस में मौत के बाद यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता के बाद कर्नलगंज थाने में अजय यादव सम्राट समेत अन्य छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद उन्हें कर्नलगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 



अजय सम्राट से मुलाकात के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और इस दौरान अपनी सारी बात रखेंगे. इस मामले पर अजय सम्राट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए धन्यवाद कहा है. 


ये भी पढ़ें- UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख तय, जानें- कब से शुरू होगा सेशन?