UP MLC Election 2022: डॉक्टर कफील खान सपा से लड़ेंगे एमएलसी का चुनाव, इस सीट से मिला टिकट
Samajwadi Party: विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. समाजवादी पार्टी ने डॉ कफील को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है.
![UP MLC Election 2022: डॉक्टर कफील खान सपा से लड़ेंगे एमएलसी का चुनाव, इस सीट से मिला टिकट Akhilesh Yadav gave MLC ticket to Dr Kafeel Khan from this seat in UP ann UP MLC Election 2022: डॉक्टर कफील खान सपा से लड़ेंगे एमएलसी का चुनाव, इस सीट से मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/48b5fa345a7266a3c9f8ca5186d918e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में निलंबित चल रहे चर्चित डॉ. कफ़ील खान समाजवादी पार्टी से एमएलसी पद का चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने डॉ. कफ़ील को देवरिया-कुशीनगर स्थाई निकाय विधान परिषद सदस्य के चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. डॉ. कफ़ील ने मंगलवार को सपा के प्रदेश मुख्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की थी.
सपा ने डॉ. कफ़ील का बनाया MLC प्रत्याशी
सपा ने डॉ. कफ़ील खान के साथ ही विधान परिषद चुनाव में कुछ निवर्तमान एमएलसी के अलावा कई नए चेहरों को मौका दिया है. हालांकि चुनावी माहौल को देखते हुए कई निवर्तमान एमएलसी ने चुनाव लड़ने से इनकार भी कर दिया है. डॉ. कफ़ील खान को बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई कई बच्चों की मौत को लेकर सुर्खियों में आए थे. जिसके बाद सीएम योगी ने इन मौतों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया था. डॉ. खान लंबे समय तक जेल में भी रहे. फिलहाल वो बर्खास्त चल रहे हैं.
अखिलेश को भेंट की अपनी किताब
डॉ कफील ने मंगलवार दोपहर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने अपनी लिखी हुई किताब उन्हें भेंट की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने उन्हें एमएलसी का प्रत्याशी बनाया है.
सपा में MLC दावेदारों पर मंथन
विधान परिषद स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिसमें से 35 सपा के कब्जे में हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और सपा के बीच हुई खींचतान में समाजवादी पार्टी के 8 एमएलसी भाजपा के खेमे में चले गए थे. उनके जाने से खाली हुई सीटों पर नए उम्मीदवारों की तलाश हो रही है. बीते 2 दिन से समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एमएलसी पद के दावेदारों का इंटरव्यू ले रहे हैं.
इन नेताओं के नाम की चर्चा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुनील सिंह साजन को फिर से लखनऊ-उन्नाव सीट से प्रत्याशी बनाया गया है जबकि बस्ती-गोरखपुर से संतोष यादव सनी, मथुरा-एटा-कासगंज से उदयवीर सिंह, फैजाबाद-अंबेडकर नगर से हीरालाल यादव, बाराबंकी से राजेश यादव, बलिया से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी, जौनपुर से डॉक्टर मनोज यादव, श्रावस्ती-बहराइच से अमर सिंह और आजमगढ़ से राकेश गुड्डू को मैदान में उतारा गया है.
पार्टी की तरफ से इन उम्मीदवारों की अधिकृत सूची फिलहाल जारी नहीं की गई है लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने सभी को नामांकन करने के लिए कह दिया है. बुधवार को कुछ उम्मीदवार नामांकन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP News: आवारा गोवंश की समस्या का स्थायी हल निकालेगी यूपी सरकार, चुनाव में उठा था मुद्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)