ST Hasan Latest News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. उन्होंने लोकसभा के महासचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है. बता दें कि डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से लोक सभा सांसद हैं. 


एक तरफ जहां बीजेपी मुसलमानों को एकजुट करने में लगी है, वहीं, दूसरी तरफ सपा ने एसटी हसन को ये जम्मेदारी सौंपकर बड़ा दांव खेला है. ऐसा माना जा रहा है कि सपा को 2024 के चुनाव में इसका फायदा मिल सकता है. मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन सपा के दिग्गज नेता आजम खां के करीब माने जाते हैं. हसन पहली बार मुरादाबाद से सांसद हैं. इससे पहले वो चुनाव यहीं से लड़े थे लेकिन जीते नहीं थे. वे अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं.


ये भी पढ़ें -


Section 144 in Lucknow: लखनऊ में 10 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला




मैनपुरी में सपा की जीत के बाद लिया गया फैसला


बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव में जीत दर्ज की है, जिसके बाद अखिलेश यादव ने ये फैसला लिया है. अखिलेश यादव अब 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे जल्द ही अपने चाचा शिवपाल यादव को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव यूपी उपचुनाव के बाद एकजुट हो गए थे, जिसके बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी (प्रसपा) को सपा में मर्ज कर दिया था. 


रिकॉर्ड वोटों से जीत
इससे पहले मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार रहीं डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया था. इस दौरान उन्होंने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और 2019 में लोकसभा चुनाव में नेताजी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेताजी ने करीब 94 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं शिवपाल यादव के जसवंत नगर से उन्होंने 1.06 लाख की लीड़ ली. जबकि शिवपाल यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में करीब 96 हजार के अंतर से चुनाव जीता था.