UP Politics: यूपी में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अब समाजवादी पार्टी दूसरे राज्यों में भी विस्तार की तैयारी कर रही है. सपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है और अब सपा महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकने में जुटी है. सपा अध्यक्ष ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को इसकी जिम्मेदारी दी है. 


पिछले दिनों ही अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और तीन विधायकों को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया था. इन नेताओं को महाराष्ट्र में सपा की जमीन तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है और अब पार्टी इसमें एक कदम आगे बढ़ती हुई दिख रही है. सोमवार को लखनऊ में महाराष्ट्र एनसीपी (अजित गुट) के कई नेता और पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. जिससे पार्टी को महाराष्ट्र में और मजबूती मिलेगी. 


महाराष्ट्र में सपा के विस्तार की तैयारी
एनसीपी अजीतगुट छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में राज्य महामंत्री इरशाद भाई जागीरदार, प्रदेश सचिव नरेन्द्र भाई चौहान, प्रदेश सचिव महेन्द्र दादा सिरसात समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. सपा में शामिल हुए एनसीपी अजित गुट के ये ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता धुले क्षेत्र के रहने वाले हैं. सपा इस सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं. एनसपीसी कार्यकर्ताओं के सपा में शामिल होने के बाद सपा की दावेदारी और मजबूत होगी.  


सपा में एनसीपी नेताओं के शामिल होने के बाद ये साफ हो गया है कि सपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. सूत्रों की माने तो सपा महाराष्ट्र की 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इनमें ज्यादातर वो सीटें है जहां मुस्लिम और यूपी बहुत आबादी रहती है. सपा की नजर मुंबई की मानकोर शिवाजी नगर, भायखला, वर्सोवा, भिवंडी ईस्ट और भिवंडी ईस्ट शामिल हैं. 



इन नेताओं को दी गई ख़ास ज़िम्मेदारी
सपा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी मानकोर शिवाजी नगर सीट से विधायक है., वहीं भिवंडी ईस्ट से सपा के रईस शेख मौजूदा विधायक हैं. ऐसे में सपा ने अब माता प्रसाद पांडे को महाराष्ट्र में सपा को और मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी है. अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे, जौनपुर से विधायक लकी यादव, केराकत से विधायक तूफ़ानी सरोज और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है. 


Operation Bhedia: बहराइच में पकड़ा गया पांचवां आदमखोर भेड़िया, छठे भेड़िये की तलाश जारी