INDIA Alliance: केंद्र में सरकार बनाने के लिए INDIA अलायंस में हलचल तेज हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अखिलेश यादव को जिम्मेदारी दी गई है कि वह भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ नेताओं से वार्ता करें और उन्हें इंडिया के साथ आने के लिए मनाएं.


सूत्रों का दावा है कि अखिलेश यादव को तेलगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करने के लिए कहा गया है. अखिलेश यादव आज बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इससे पहले वह कन्नौज जाकर अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेंगे. इस दौरान वो अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.


अखिलेश यादव को दी गई अहम जिम्मेदारी


अखिलेश यादव ने शुरुआत से ही इंडिया गठबंधन में अहम भूमिका में रहे हैं. कांग्रेस के साथ-साथ दूसरे दलों के साथ भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी अखिलेश यादव की करीबी देखी गई है. नीतीश कुमार ने जब इंडिया गठबंधन को बनाने की कवायद शुरू की थी तब अखिलेश यादव उनके साथ खड़े दिखाई दिए थे और उन्होंने नीतीश की कोशिशों को आगे बढ़ाने का काम किया था.  


ऐसे में अखिलेश यादव को  जेडीयू और और टीडीपी से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है. ये दोनों ही नेता आज दिल्ली में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव उनके मुलाकात कर सकते हैं या फिर उनकी फोन पर बात हो सकती है. दरअसल इस बार देश की जनता ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन पूर्ण बहुमत बीजेपी को भी नहीं मिला है. ऐसे में देश में फिर से गठबंधन की राजनीति का दौर दिखाई दे रहा है.


टीडीपी के पास 16 सीटें हैं और जेडीयू  ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. अगर ये दोनों इंडिया गठबंधन के साथ आते हैं तो इंडिया गठबंधन बाजी पलट सकता है. 


Lok Sabha Election 2024: हार के बाद BJP ने सहयोगियों से बनाई दूरी! NDA की बैठक में इन दो दलों को नहीं बुलाया