UP Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. यूपी में समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं दोनों के बीच कड़ी टक्कर है. इस बीच अब अखिलेश को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी साथ मिल गया है. ममता बनर्जी 8 फरवरी को अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. दरअसल खुद अखिलेश यादव ये चाहते थे कि दीदी यूपी में उनकी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करें.


अखिलेश के लिए प्रचार करेंगी दीदी


दरअसल अखिलेश यादव चाहते थे कि ममता बनर्जी उनकी पार्टी के लिए यूपी में प्रचार करें. उन्होंने अपना ये संदेश किरणमय नंदा के जरिए पहुंचाया था. किरणमय नंदा सोमवार शाम को ही कोलकाता पहुंचे थे जिसके बाद आज शाम को उन्होंने सीएम आवास पर ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की और अखिलेश की गुजारिश को उनके सामने रखा. जिसके बाद ममता ने इस पर अपनी सहमति दे दी है.


8 फरवरी को यूपी आएंगी ममता बनर्जी


किरणमय नंदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ममता बनर्जी 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी और अखिलेश यादव के साथ लखनऊ और वाराणसी में होने वाली वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगी. इससे पहले उन्होंने अखिलेश से कहा था कि अगर उन्हें जरुरत पड़ी तो वो यूपी आकर भी उनके लिए प्रचार करेंगी, जिसके बाद अखिलेश ने उन्हें सपा के लिए प्रचार करने की अपील की थी.


ये भी पढ़ें


UP Weather Report: यूपी में 'कोल्ड डे' की वजह से छूट रही है कंपकंपी, जानें- कब तक मिलेगी राहत


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां