Akhilesh Yadav in Etawah: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को सैफई पहुंचे. उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अखिलेश से मिलने पहुंची 8 साल की बच्ची ने अखिलेश यादव को राखी बांधी. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा का सफाया करने का मन बना लिया है. शिवपाल सिंह से गठबंधन के सवाल पर बिना शिवपाल का नाम किये अखिलाश यादव बोले कि, हर एक छोटे दल से बात चल रही है, जो भाजपा को हराना चाहता है. वहीं, चुनाव की प्लानिंग पर सपा प्रमुख ने अपने पत्ते नहीं खोले, और कहा कि आपको बताऊंगा तो प्रचार हो जाएगा. 


भाजपा से नाराज है जनता


अखिलेश यादव से कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की, अधिकतर कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में टिकट पाने को लेकर भी सैफई पहुंचे थे. वहीं, इस मौके पर 8 साल की एक छोटी बच्ची ने अखिलेश यादव को चांदी से बनी हुई राखी बांधी. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा का सफाया करने का मन बना लिया है, इसीलिए भाजपा अपने उन साथियों को मनाने में जुट गई है, जो उनसे नाराज चल रहे हैं. वहीं जब अखिलेश यादव से यह पूछा गया कि शिवपाल सिंह ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है तो ऐसे में किस तरह गठबंधन की बात चल रही है. 


छोटे दलों से हो रही है बात


इस पर अखिलेश यादव ने बिना शिवपाल सिंह का नाम लिए कहा कि, हर एक छोटा दल जो भाजपा को हराने के लिए काम कर रहा है, उन सभी से बात हो रही है. वहीं, आने वाले विधानसभा चुनाव में रणनीति को लेकर अखिलेश यादव ने अपने पत्ते नहीं खोले, कहा कि, अभी चुनाव में काफी समय है, अभी आपको बता दूंगा तो आप प्रचार कर दोगे. कुल मिलाकर अखिलेश यादव मीडिया के सवालों का काफी बच कर जवाब दे रहे थे.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Bikru Case: विकास दुबे पर दर्ज 65 में से 21 मुकदमों की फाइल गायब, पढ़ें ये रिपोर्ट