खराब मौसम के कारण हरिद्वार में रुके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी की इस सीट पर नहीं कर पाए प्रचार
Uttarakhand News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर कम विजुअलटी के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका. मौसम में सुधार न होने के कारण उन्हें हरिद्वार जाने का निर्णय लेना पड़ा.
UP ByPolls 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का हेलिकॉप्टर कम विजुअलटी के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सका. सोमवार को अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एक चुनावी जनसभा में शामिल होना था. हालांकि, खराब मौसम और कोहरे ने उनकी यात्रा में बाधा डाली, जिसके चलते उन्हें हरिद्वार में रात्रि विश्राम करना पड़ा. अब वह मंगलवार सुबह अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.
सोमवार को गाजियाबाद में खराब मौसम और कोहरे के चलते अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. इसके बाद उन्हें जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतारा गया. यहां से उन्होंने सड़क मार्ग के जरिए मुजफ्फरनगर के मीरापुर में आयोजित चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया. जनसभा के बाद जब वह वापस लौटने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, तब तक अंधेरा छा चुका था. कम विजुअलटी के कारण हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों ने कुछ समय तक एयरपोर्ट पर इंतजार किया, लेकिन मौसम में सुधार न होने के कारण उन्हें हरिद्वार जाने का निर्णय लेना पड़ा.
हरिद्वार में किया रात्रि विश्राम
हरिद्वार पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने स्थानीय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी के प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने बताया कि सपा अध्यक्ष मंगलवार सुबह हरिद्वार से रवाना होंगे. अखिलेश यादव का मीरापुर में चुनावी जनसभा में भाग लेना सपा के लिए महत्वपूर्ण था. हालांकि, खराब मौसम के कारण उनके कार्यक्रम में रुकावट आना पार्टी के प्रचार अभियान पर असर डाल सकता है. पार्टी के नेता उम्मीद कर रहे हैं कि मंगलवार को मौसम अनुकूल रहेगा, जिससे उनका कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूरा हो सके.
उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरे और कम विजुअलटी के कारण हवाई यात्राएं अक्सर प्रभावित होती हैं. सपा अध्यक्ष का यह अनुभव चुनावी मौसम में राजनीतिक कार्यक्रमों की चुनौतियों को भी दर्शाता है. हरिद्वार में रात्रि विश्राम के दौरान अखिलेश यादव ने स्थानीय सपा नेताओं से मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रचार अभियान को तेज करने और आगामी चुनावों में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने पर जोर दिया.
खराब मौसम और कम विजुअलटी के कारण अखिलेश यादव की यात्रा में रुकावट आने से उनके कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. हालांकि, हरिद्वार में रुकने के दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से संवाद कर अपनी रणनीति पर चर्चा की. अब पार्टी को उम्मीद है कि मंगलवार को उनकी यात्रा सुचारू रूप से पूरी होगी, जिससे सपा का चुनावी अभियान मजबूती से आगे बढ़ सकेगा.
ये भी पढ़ें: Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर, एक के बाद एक टकराए चार वाहन, हादसे में 19 घायल