UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश का विकास रोक दिया है. इस दौरान सपा प्रमुख ने पहली बार महिला पहलवानों के धरने और बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर प्रतिक्रिया दी.
अखिलेश यादव ने कहा, "उन्हें न्याय मिले और ये उन्हें न्याय दिलाने की जिम्मेदारी बीजेपी की है. बीजेपी की सरकार यूपी में है और दिल्ली में है. सुप्रीम कोर्ट के पास केस गया है तो मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के निर्देश के बाद न्याय मिलेगा. दोनों सरकार से उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा." सपा मुख्यालय से सोमवार शाम को जारी बयान के अनुसार अलीगढ़ और मेरठ में सपा के मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो किया.
बीजेपी से पूछा सवाल
सपा प्रमुख ने इस दौरान कहा, "शिक्षा-स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सब चौपट है, सरकार नगरों में रहने वाली जनता को सुविधाएं नहीं दे रही है. प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री जी और बीजेपी के नेता जनता की सुविधाओं, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, सड़क, सीवर, नाली और सफाई की बात नहीं करते हैं. स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को धोखा दिया, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट की. सरकार बताये कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरों में क्या काम किया?"
पार्टी प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने शहरों की सीवर प्रणाली को बर्बाद किया है. गौरतलब है कि करीब 15 दिनों से दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. पहलवान अब बीजेपी सांसद और WFI के चीफ बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अडे हुए हैं. जबकि दिल्ली पुलिस ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीजेपी सांसद के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.