UP Rain: 'सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा जनता क्यों भुगते?' बारिश से हुए हादसे पर बोले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बारिश के कारण हुए हादसे में 12 लोगों की मौत पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा जनता क्यों भुगतेगी.
![UP Rain: 'सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा जनता क्यों भुगते?' बारिश से हुए हादसे पर बोले अखिलेश यादव akhilesh yadav hits at bjp led government over rain related incidents UP Rain: 'सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा जनता क्यों भुगते?' बारिश से हुए हादसे पर बोले अखिलेश यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/98cb481111e6f2da93c0e2669a69d9b01661746787416449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) और उन्नाव (Unnoa) में बारिश के कारण हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा प्रदेश की जनता को नहीं भुगतना चाहिए. उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी मांग की है.
घर संपत्ति को हो रहा भारी नुकसान - अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'उप्र में तेज बारिश से कई लोगों की मृत्यु हो गई है, घर-सम्पत्ति का भारी नुक़सान हुआ है, खेती-बाड़ी बर्बाद हुई है और शहरों में जल निकासी की व्यवस्था चौपट होने से जीवन दूभर हो गया है. बीजेपी सरकार की बदइंतजामी का ख़ामियाज़ा प्रदेश की जनता क्यों भुगते. सरकार तुरंत मुआवज़े की घोषणा करे.'
कई जिलों के लिए जारी किए गए हैं येलो अलर्ट
लखनऊ में बारिश के कारण दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने राजधानी में शुक्रवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है जिसे देखते हुए प्रशासन ने अहतियातन स्कूल और दफ्तर बंद करने के निर्देश जारी कर दिए. ऐसी ही दुखद घटना उन्नाव में भी हुई जहां बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया जिसके मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि उनकी मां हादसे में घायल हैं. यह घटना असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव की है. उधर, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने शुक्रवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, जालौन, श्रावस्ती के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)