UP Politics: 'विज्ञापन होर्डिंग-बोर्ड से नहीं होता हर समस्या का समाधान', BJP पर अखिलेश यादव का तंज
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सत्तारूढ़ बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा और उसकी मंशा पर सवाल उठाए.
UP Politics News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि बीजेपी सरकार (BJP Government) अपने झूठ के ताने-बाने से लोगों को भ्रमित करने की चाहे जितनी कोशिशें कर ले अब जनता के बीच उसकी कलई खुल चुकी है. छह साल से बीजेपी सरकार में छुपाई गई भ्रष्टाचार (Corruption) की परतें एक-एक कर खुलने लगी हैं, जनता बीजेपी से त्रस्त है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सोचती है कि हर समस्या का समाधान विज्ञापन होर्डिंग और बोर्ड लगाने से हो जाता है पर ऐसा नहीं है. सच्चाई कभी छुपती नहीं है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'अरबों के निवेश का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ‘काऊ मिल्क प्लांट‘ का बजट तक नहीं दे पा रही है जिससे डेयरी संचालक और पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका है. ऐसे में कौन ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘ के दावों को सच मानेगा. सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही है तो दूसरों को क्या कहें? बीजेपी सरकार पशुओं के नाम पर भी भ्रष्टाचार से बाज नहीं आ रही है. सीतापुर में प्रशासन ने 26 पशुबाडे़ बनाकर 46 दिखा दिए, 21 सिर्फ कागज पर ही बने हैं. सीतापुर जनपद के कसमंडा के बरेठी ग्राम पंचायत में पशु बाड़े में भूसा भर दिया गया है.'
सड़कों के गड्ढों को लेकर अखिलेश ने कही यह बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके और बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा घोटाला तो सड़कों पर गड्ढे भरने के मामले में हुआ है. प्रतापगढ़ में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रही सड़क पर झाडू लगाते ही गिट्टियां उखड़ने लगी हैं. कोडरा-भादूपुर से बहुचरा मार्ग बनते ही उखड़ने के साथ ही इस मार्ग पर बने पुल की दीवारों में भी दरारें उभर आई हैं. सड़कों के गड्ढों में मिट्टी भरकर बस औपचारिकता पूरी कर ली जाती है. पूरे प्रदेश में यही हाल है.'
इत्र पार्क शुरू न करने पर किया सवाल
अखिलेश यादव ने इत्र पार्क को लेकर सरकार से सवाल पूछा, 'कन्नौज में इत्र पार्क बनाने का समाजवादी सरकार के समय प्रस्ताव था. बीजेपी सरकार के छह साल में भी यह क्यों नहीं शुरू हो पाया? कन्नौज में अब गोबर पार्क बनाने की भाजपाई साजिश हो रही है. इत्र पार्क को समाजवादी सरकार में 257 करोड़ की लागत से 100 एकड़ क्षेत्रफल में बनाने की योजना बनी थी. अब इसे 50 एकड़ क्षेत्रफल में 100 करोड़ की लागत से ही बनाना तय किया गया है.'
ये भी पढ़ें -
Ghaziabad News: गाजियाबाद में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा JE, ठेकेदार से ली एक लाख रुपये की घूस