Independence Day 2023: सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने फहराया 158 फीट ऊंचा तिरंगा, बोले- दोबारा न हों मणिपुर जैसी घटनाएं
Akhilesh Yadav hoists national flag: देश भर में आज आजादी की 77वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में 158 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया.
Akhilesh Yadav hoists 158 ft high national flag: देश भर में आज आजादी की 77वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई जा रही है. देश की स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने 158 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमें ये कोशिश करनी चाहिए कि मणिपुर जैसी डरावनी और हिंसक घटनाएं दोबारा ना हों.
दोबारा ना हों मणिपुर जैसी घटनाएं- अखिलेश
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने देश के लोगों से सौहार्द और प्रेम बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, ''देश के किसी भी कोने में किसी भी बेटी या मां के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.'' अखिलेश यादव ने जश्न-ए-आजादी के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों और देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले योद्धाओं को याद रखना चाहिए."
अखिलेश बोले- स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद रखें लोग
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आइए इस दिन, हम स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देखे गए सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करने का संकल्प लें. उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव और देश के लिए बलिदान देने वाले सभी क्रांतिकारियों को भी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव के साथ मौजूद रहे.
बता दें कि आज देश भर में देश की आजादी की 77वीं सालगिरह धूमधान से मनाई जा रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश में लखनऊ के विधान भवन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया.
ये भी पढ़ें: