UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीखों का एलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. तमाम राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट पर माथा पच्ची कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक की. इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों और सीटों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में शामिल महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने कहा कि आज शाम तक पहले और दूसरे चरण की सूची आ जाएगी.


सहयोगियों के साथ अखिलेश यादव की बैठक


इस बैठक में उनके चाचा शिवपाल यादव, संजय चौहान, कृष्णा पटेल, ओपी राजभर और केशव देव मौर्य के अलावा आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष मसूद भी शामिल हुए. बैठक में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव और उनकी तैयारियों को लेकर सभी सहयोगी पार्टियों के साथ चर्चा की. बैठक के बाद महान दल के नेता ने कहा कि उन्होंने अखिलेश के साथ चुनावों को लेकर बातचीत की है. हमारा गठबंधन यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इसके बाद जब उनसे उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज शाम तक पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची आ सकती है. 


अखिलेश ने सहयोगियों से कही बड़ी बातें


खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी से साफ तौर पर कहा है कि किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर बयान देने से बचें, उन्होंने कहा कि वो गाय और सांड की बात नहीं करेंगे, सहयोगी दल के लोग अगर ये करना चाहते हैं तो वो कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ पानी को अपने घोषणापत्र में शामिल करेंगे. सभी सहयोगी दल इस बात को गांव-गांव के लोगों तक पहुंचाएं. एसपी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के साथ सीटों पर सहमति बन चुकी है आज शाम या कल अखिलेश यादव पहले दूसरे चरण के लिए लिस्ट प्रेस कांफ्रेंस करके घोषित करेंगे. 


यूपी में सात चरणों में होना है चुनाव


उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. ऐसे में प्रदेश के सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए मंथन कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा


Uttarakhand Election 2022: विधायकी का टिकट चाहते हैं तो जान लें ये खबर, यहां वोटिंग से पहले भी हो रही है एक वोटिंग