लखनऊ: समाजवादी पार्टी पहले से ही इस बात को कहती आ रही है कि वो किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सभी जिलों में तहसील स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर से ध्वजारोहण कार्यक्रम में रैली के आयोजन का निर्देश दिया है.


अन्नदाता पूजनीय है
अखिलेश ने अपने बयान में कहा है कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर लगातार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका अहिंसात्मक आंदोलन ऐतिहासिक बन गया है. गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन अन्नदाता पूजनीय है, हम सबके सम्मान का पात्र है. उसको अपमानित नहीं किया जाना चाहिए.





निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए
पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों की मांगों की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए. उनकी बात मानने से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा. बीजेपी नेतृत्व और सरकार को किसानों के प्रति अपनी भाषा भी मर्यादित रखनी चाहिए. उनके विरूद्ध अनर्गल और निराधार आरोप नहीं लगाने चाहिए.


किसानों पर क्यों थोपा जा रहा है कानून
अखिलेश यादव ने कहा किसानों की मुख्य मांग यही है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए क्योंकि किसान हितों के ये विरोधी हैं. एमएसपी की अनिवार्यता से किसान को उसकी फसल का लाभकारी दाम मिल सकेगा. बीजेपी को समझना चाहिए कि जिनके लिए ये कानून बना है उन्हें ही जब ये स्वीकार्य नहीं है तो फिर इसका क्या फायदा? किसानों पर इसे क्यों थोपा जा रहा है?


समाजवादियों के साथ एकता का प्रदर्शन करेंगे किसान
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है. वो किसानों के पूर्ण समर्थन में है. किसानों ने भारत को आत्मनिर्भर बनाया है. ये त्याग और कुर्बानी करने वाला समाज है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी किसानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाएगी और चंद पूंजी घरानों के हाथों कृषि को गिरवी रखने वाली बीजेपी की साजिशों का पर्दाफाश करेगी. इस दिन राज्य भर की प्रत्येक तहसील पर किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर आएंगे और समाजवादियों के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर एकता का प्रदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें:



जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा कई मायनों में अहम, सरकार से संगठन तक का लेंगे फीडबैक


बाहुबली अतीक अहमद पर कसेगा योगी सरकार का शिकंजा, 18 और सम्पत्तियां की जाएंगी जब्त