Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने निजी जीवन और पढ़ाई को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग करते वक्त वो कई सब्जेक्ट में फेल हो गए थे और उनका रिजल्ट बहुत ख़राब आया था. उन्होंने कहा कि घरवालों को इस बात का डर था कि कहीं उनका साल खराब न हो जाए. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान अपनी पढ़ाई को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि दस साल की उम्र में ही उन्हें हॉस्टल भेज दिया गया था. उन्होंने मिलिट्री स्कूल पढ़ाई की हालांकि हॉस्टल में पढ़ाई करने को लेकर उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं रही. अखिलेश यादव ने कहा कि स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 


कई सब्जेक्ट में फेल हो गए थे अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं इंजीनियरिंग में गया तो जब मैंने अपना रिजल्ट देखा तो खुशी हुई कि मेरी सिर्फ एक सब्जेक्ट में ही फेल हुआ हूं. लेकिन जब में रिजल्ट देखकर वापस आया तो दोस्तों ने बताया कि ये एक सिर्फ वो सब्जेक्ट है जिसमें तुम पास हुए हो. बाकी सब में बैक आई है. 


अखिलेश ने कहा कि उनके पहले सेमेस्टर और दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट बेहद खराब आया था. लेकिन, थर्ड सेमेस्टर में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बहुत मेहनत की. उन्होंने कहा कि उस वक्त हम बहुत पढ़ते थे. क्योंकि मेरे पास सब्जेक्ट बहुत से क्लीयर करने के लिए इसलिए थर्ड सेमेस्टर में अपना साल बचाने के लिए उन्होंने बहुत पढ़ाई की.  


परिवार के टच में थे प्रिंसिपल- अखिलेश यादव


उन्होंने कहा कि तीसरे और चौथे सैमेस्टर में मैंने इतनी पढ़ाई की जितनी कभी नहीं की. घरवालों को भी इस बात का पता चल गया था कि मैं क्या कर रहा हूं, क्योंकि प्रिंसिपल और वहां के लोग परिवार के टच में थे. उन्हें डर इस बात का था कि कहीं ये साल न खराब हो जाए. इसलिए मैंने बहुत मेहनत की, सब्जेक्ट क्लीयर किए, मेरा साल बच गया. साल ड्रॉप नहीं हुआ.


दीवारों पर कमल के फूल, गुंबद पर कलश की आकृति? संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा!