Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खुद के 2024 में पीएम फेस होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम थर्ड फ्रंट का चेहरा नहीं होंगे. हमारी कोशिश है कि बीजेपी (BJP) को कैसे 2024 में केंद्र में सत्ता में आने से रोका जाए. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि जब सारस को तकलीफ थी पैर टूटा चोट लगी, तब सारस को बचाने का काम आरिफ ने किया था.


सपा प्रमुख ने कहा कि पिछले कई दिनों से आरिफ ने उसकी सेवा की. सेवा की वजह से उससे लगाव हो गया. दोनों साथ-साथ रहने लगे, खाना-पीना उठना बैठना, सब उसके साथ था. हम सब स्वीकार करते हैं कि सारा गांव उससे लगाव रखता था. सरकार उसको उठा ले गई. तो ये जिम्मेदारी सरकार की बनती है. सारस की जिम्मेदारी अब वन विभाग की बनती है. अब वह कहीं चला गया है. अगर गांव वालों ने उसको सुरक्षित ना रखा होता तो आज क्या स्थिति होती. उसकी जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता.


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का छलका दर्द, कहा- 'अखिलेश यादव को हमेशा सम्मान दिया, लेकिन वो...'


क्या दिया बयान?
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी में बीजेपी को कैसे रोकें. यह बात अभी की नहीं है बीजेपी को बताना चाहिए कि यूपी को आगे ले जाने के लिए क्या किया. हम फेस नहीं हो सकते हैं. हमारा समाजवादियों का काम यूपी में बीजेपी को हटाना है. 


उन्होंने कहा कि कोई अगर बिस्किट खिलाता है, कोई दाना खिलाता है. पूरे देश ने देखा प्रधानमंत्री जी को अपने घर में दाना खिला रहे थे. क्या यह वन विभाग के लोग मोर को लाएंगे. बीजेपी के मंत्री कुछ जानते नहीं अगर वह जानते तो कुछ बताते. अगर उसके पैर में चोट थी तब क्यों नहीं मदद की. मंत्री अगर जानते होते तो इटावा में सारस संरक्षण का केंद्र बन रहा था. उसका बजट क्यों खा गए. यह बीजेपी के लोग समाजवादी सरकार ने सारस मित्र बनाए थे, उनका मानदेय क्यों खत्म कर दिया.