International Yoga Day 2024: दुनिया भर में 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर स्थित श्रीनगर में डल झील के किनारे योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं यूपी स्थित लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने योग किया. इस बीच समाजवादी पार्टी की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक सपा प्रमुख और उनके पति अखिलेश यादव का आज के दिन कोई बयान या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं आया.


डिंपल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- समस्त देशवासियों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं.


'फ्रस्टेट हो गए हैं अखिलेश यादव, वो बहुत...' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा प्रमुख पर बड़ा हमला



उधरर लखनऊ में राजभवन प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग हमारे पूर्वजों और विरासत के प्रति सच्ची श्रद्धा है. उन्होंने कहा, 'योग मानवता के अनुकूल है, जो देश, समाज, काल परिस्थितियों से बाधित होकर भी संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है. इस कार्य के साथ यदि हम जुड़ते हैं और संपूर्ण मानवता को जोड़ते हैं तो यह पूर्वजों और विरासत के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा कहलाती है.'


योगी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हम सभी के लिए भारत की इसी परंपरा के प्रति, इसी श्रद्धा को व्यक्त करने का एक माध्यम है.' कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और फिर राजभवन गीत प्रस्तुत किया गया. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को तुलसी का पौधा देकर उनका अभिनंदन किया.


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह हमारा सौभाग्य है कि योग दिवस के अवसर पर हम अपनी विरासत का स्मरण करते हुए भारत की ऋषि परंपरा के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं.'


सीएम बोले- यह अवसर देश के पीएम ने दिया...
उन्होंने कहा कि यह अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदान किया है, जिनके दृष्टिकोण और प्रयासों का परिणाम है कि आज दुनिया के लगभग पौने दो सौ देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘भारत की इस विरासत के साथ खुद को जोड़कर हमारी संस्कृति और परंपरा को गौरवान्वित कर रहे हैं.'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'भारत की ऋषि परंपरा को देखें तो उन लोगों के पास कितनी दूरदर्शिता थी, किस तरह उन्होंने समाज को जोड़ा. धर्म को योग के साथ जोड़ने का एक अभिनव प्रयास इस रूप में हुआ.'


उन्होंने कहा, 'जब हम धर्म की बात करते हैं तो धर्म के दो हित सामने दिखते हैं. एक है इस लोक में विकास, खुशी और खुशहाली के लिए कार्य करना और दूसरा है जन्म के बाद मोक्ष की प्राप्ति. सभी कार्य तभी पूर्ण हो सकते हैं जब आपका शरीर, काया स्वस्थ हो.'  मुख्यमंत्री ने लोगों से योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाने की अपील की.