Ghosi By Election 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग के लिए अभी छह दिन का समय शेष है. लेकिन घोसी में जीत को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग का दौर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साध और सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह की ऐतिहासिक जीत का दावा किया. अखिलेश ने कहा कि ''घोसी उपचुनाव में बीजेपी के लिए कुछ भी नहीं बचा है क्योंकि वहां की जनता ने तय कर लिया है कि जनता का ख्याल रखने वाले हमारे प्रत्याशी सुधाकर सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया जाएगा.''


बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार के जितने भी मंत्री घोसी जा रहे हैं, ये क्षेत्र की जनता को अपना काम नहीं बता रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि ये मंत्री घोसी की जनता को बताएं कि दिल्ली की 10 साल की सरकार और यूपी की छह साल की सरकार ने उन्होंने जनता को कितनी राहत दी है. अखिलेश ने कहा कि मंत्री बताएं कि कितनी सड़कें बनी हैं, कितने पुल बने हैं. स्वास्थ्य इंतजाम कितने बेहतर हुए हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कितना काम हुआ है. साथ ही अखिलेश ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मंत्री ये बताएं कि उनकी सरकार ने कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया है.



सरकार ने छिनी बुनकरों की सुविधाएं- अखिलेश
अखिलेश ने आरोप लगाया कि सपा सरकार प्रदेश के बुनकरों के लिए जितनी योजनाएं लाए थे वो सब इस सरकार ने छिन ली हैं. बुनकरों की सुविधाएं सरकार ने छिन ली हैं. अखिलेश ने बिजली के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि मैंने तो सदन में मुख्यमंत्री जी से पूछा था कि आपने कितने बिजली घर बनाएं हैं. अखिलेश ने दावा किया कि ये यूपी को जो आज बिजली मिल रही है ये पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार की देन है. 


योगी सरकार ने सिर्फ मीटर लगाने का काम किया- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में जो बड़े बड़े कारखाने, सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइनें लगी थीं, उसी की वजह से प्रदेश को लाइट मिल रही है. अखिलेश ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी की सरकार ने सिर्फ एक काम किया है कि मीटर लगा दिया और गरीबों के घर हजारों का बिजली का बिल भेज दिया. अखिलेश ने कहा कि बिजली का बिल नहीं देने पर गरीबों को नोटिस दिया जा रहा है और उन्हें पुलिस परेशान कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Ghaziabad News: गाजियाबाद में चेंबर में घुसकर वकील की हत्या, हमलावरों ने मारी गोली