Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाके बहराइच, पीलीभीत के लोग पिछले डेढ़ महीनों से आदमखोर भेड़ियों के आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं. बीते दिनों बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भी अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर गांववालों के साथ पहरा देते दिखे थे. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. 


सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन घटनाओं को लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया और कहा कि जानवरों के भोजन की कमी के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'उप्र की तराई में चाहे बहराइच हो, पीलीभीत, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी या अन्य कोई जगह, सब जगह से जंगली जानवरों के आदमखोर होने की खबरें आ रही हैं जिससे प्रदेशवासियों के हताहत होने के दुखद समाचार मिल रहे हैं.
 
अखिलेश यादव ने कही ये बात
ऐसे हादसे दो तरह से भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं. एक तरफ भाजपा राज में जंगलों की अवैध कटाई से पशुओं के निवास स्थान मतलब ‘वन’ घट रहे हैं जिससे उनके जीवन-चक्र में भोजन की कमी हो रही है. दूसरी तरफ ये वन विभाग की लापरवाही का भी संकेत है.



सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा- 'भाजपा के विधायक जी दिखावटी सहानुभूति का प्रदर्शन करने के लिए हाथ मे बंदूक लेकर आदमखोर पशु के पद चिन्हों को तलाशने का काम करने का वीडियो बनवाकर, सोशल मीडिया पर अपने झूठे जन-सरोकार को दर्शा रहे हैं. इसका मतलब उन्हें अपनी ही सरकार के न मंत्रालयों पर भरोसा है, न विभागों पर. भाजपा विधायक से आग्रह है कि किसी की मृत्यु पर ऐसे असंवेदनशील तरीके से पेश न आएं, कुछ ठोस उपाय करें, जिससे जनता का अनमोल जीवन बचाया जा सके. 


बता दें बहराइच में पिछले डेढ़ महीनों से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. ये भेड़िये अब तक छह बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं. जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रात-रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं. वन विभाग कार प्रसाधन की टीम भी हालात पर नजर रखे है लेकिन सारी कोशिशें बेकार दिख रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने पंजे के निशान से अनुमान लगाया है कि ये आदमखोर जानवर भेड़िया है. 


वन विभाग के अधिकारी ड्रोन से भी इलाके की निगरानी कर रहे हैं. लेकिन सारी कोशिशें बेकार दिखाई दे रही हैं 


कंगना रनौत के बयान पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- 'आंदोलन लंबा चला क्योंकि सरकार तानाशाही थी..'