UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश मुख्यालय और विधानसभा भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों को जगाने का काम किया. किसानों की खुशहाली के बिना देश का विकास नहीं होगा. हर वर्ग के लोगों ने चौधरी साहब को किसानों का नेता माना. सपा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेती है. 


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछड़ों, दलितों को संविधान में दिए हक और सम्मान को छीन रही है. उनके साथ अन्याय कर रही है. भाजपा लिटरल एंट्री, आउटसोर्स, और निजीकरण के जरिए पिछड़ों, दलितों को नौकरियों, अवसर और आरक्षण से वंचित कर रही है. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की नियुक्तियों, नौकरी और भर्तियों में हर जगह मनमाने तरीके से अपने चहेतों की भर्ती कर रही है. संविधान और नियमों के अनुसार आरक्षण नहीं दे रही है. बीजेपी पिछड़ों और दलितों से वोट तो लेती है, लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है. 


बीजेपी ने दिया जनता को धोखा 


भाजपा सामाजिक न्याय की विरोधी है. वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सपा अध्यक्ष ने कहा भाजपा ने जनता को धोखा दिया. जनता से किए वादे पूरे नहीं किए. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र की घोषणाओं को पलटकर नहीं देखा. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश के कितने शहरों में एम्स बनाने का वादा किया था लेकिन अब उसे यह याद भी नहीं होगा. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, भाजपा यह भी वादा भूल गई, इसी तरह से स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर झूठ बोला और धोखा दिया. नमामि गंगे के नाम पर हजारों करोड़ के बजट की लूट हो गई.


पहलवानों के प्रदर्शन पर क्या बोले अखिलेश 


सपा अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी संविधान और कानून की धज्जियां उड़ा रही है. जब वोट लेना था तब बेटी बचाओ का नारा दिया था अब सरकार में हैं तो बेटियों को अपमानित कर रहे हैं, उन्हें सड़कों पर घसीट रहे हैं. पूरा देश देख रहा है कि कुश्ती में मेडल जीत कर देश का मस्तक ऊंचा उठाने वाली बेटियों को भाजपा सरकार अपमानित कर रही है. अगले चुनाव में यही माताएं, बहनें और बेटियां भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी. नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी मानकों पर देश के अन्य राज्यों से पीछे हैं. निवेश के नाम पर कई इन्वेस्टर मीट हुए लेकिन कोई इन्वेस्टमेंट जमीन पर नहीं उतरा, कहीं कंपनियां जमीन पर नहीं उतरी. 


ये भी पढ़ें- Ayodhya News: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के साधु संत, पॉक्सो एक्ट पर सरकार से की ये मांग