(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganga MahaAdhiveshan: योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- नकली हिंदू है बीजेपी
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार चार साल में कुछ भी नया नहीं कर पाई है. बीजेपी अपना घोषणापत्र लागू नहीं कर पाई है. दूसरी सरकारों के प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहे हैं.
लखनऊ: एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम महा अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के नेता लगातार अपना पक्ष रख रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखइया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक तरफ जहां सत्ता पक्ष को घेरा तो वहीं अपनी पार्टी की गतिबिधियों की भी जानकारी दी.
अखिलेश यादव ने कहा कि ''योगी सरकार चार साल में कुछ भी नया नहीं कर पाई है. बीजेपी अपना घोषणापत्र लागू नहीं कर पाई है. दूसरी सरकारों के प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी ने पूरे प्रदेश में बिजली महंगी की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे खराब काम यूपी सरकार ने किया है. पुरानी सरकार के कामों को रोक दिया गया है.'' अखिलेश ने कहा कि ''बीजेपी नकली हिंदू है, समाजवादी पार्टी ने कभी धर्म का प्रचार नहीं किया.''
सीएम योगी को लैपटाप चलाना नहीं आता- अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ''बीजेपी के पास कोई विजन नहीं हैं. इनके पास विजन के नाम पर सिर्फ टेलिविजन है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी की सरकार का लैपटाप काम आया, जिसकी मदद से वो वर्चुअल तौर पर पढ़ाई कर पाए. सीएम योगी को लैपटाप चलाना नहीं आता इस वजह से उन्होंने बच्चों को नहीं दिया.''
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि ''योगी सरकार को बस नाम बदलना आता है. यह इनकी टेक्नोलॉजी है. इन्होंने डॉयल 100 का नाम 112 कर दिया, यह कैसी टेक्नोलॉजी है.'' उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ''यूपी में अगर निवेश आया तो आखिर गया कहां.''
बड़े दलों से कोई समझौता नहीं होगा- अखिलेश यादव
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ''हम किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेंगे. इस चुनाव में छोटे-छोटे दलों के साथ जनता के बीच में जाएंगे. सपा अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.''
यह भी पढ़ें-
Exclusive: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा- यूपी विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतेगी BJP