Akhilesh Yadav in Lok Sabha: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अलग अंदाज देखने को मिला. सपा मुखिया अखिलेश यादव का लोकसभा में दिया हुआ भाषण काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि "ना मेरा है ना तेरा है यह हिंदुस्तान सबका है, नहीं समझी यह बात तो नुकसान सबका है."



सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा- "संविधान जितना भी अच्छा हो यदि उसे लागू करने वाले लोग अच्छे नहीं होंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "जब कभी भी हम लोगों को मौका मिलेगा तो जातीय जनगणना कराने का काम होगा. थोड़ी बहुत जो नौकरियां दी भी जा रही है उसमें दलित और पिछड़ों का कोई आरक्षण नहीं है."






अब तो उपासना करने पर भी दिक्कत है- पूर्व सीएम अखिलेश


पूर्व सीएम ने कहा- "कई जगहों पर हमारी सीमाएं सिकुड़ रही हैं. रेजांग ला के मेमोरियल को तोड़ दिया गया, आज वह मेमोरियल वहां नहीं है." उन्होंने कहा- "अब तो उपासना करने पर भी दिक्कत है क्योंकि हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने वाले तत्व इस देश को शांति से रखना ही नहीं चाहते."


अग्निवीर वाली व्यवस्था कभी स्वीकार नहीं कर सकते- अखिलेश यादव


सपा चीफ ने कहा "हम लोग अग्निवीर वाली व्यवस्था कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं. अगर पहले जैसे भर्ती होती थी वैसे ही भर्ती होगी तो हमारी सीमाएं और सुरक्षित होंगी. जो हालात देश में है ऐसे हालात पहले कभी किसी ने नहीं देखे. जहां पर कानून की समय-समय पर धज्जियां उड़ रही है और हमारा प्रदेश कस्टोडियल डेथ में, महिलाओं के उत्पीड़न में सबसे आगे जा रहा है."


आजमगढ़: तालाब में मिला लापता हुए भाई-बहन का शव, परिजनों ने जताई ये आशंका