UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है. लोकसभा चुनाव के पहले सपा प्रमुख की ये मांग, यूपी में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दरअसरल, अखिलेश ने किसानों के कर्ज माफी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि 'जब उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हो, जबसे नोटबंदी हुई है बैंके भरी पड़ी हैं पैसे से, इसलिए समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि किसानों का कर्ज माफ हो.'


लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि  'चुनाव आ गया है, 100 दिन भी नहीं बचे, इसलिए पूरी तैयारी के साथ हमारे कार्यकर्ता, संगठन के सभी पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी भूमिका समाजवादी पार्टी निभाने जा रही है. हमें अपने संगठन पर पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम, नीतियों, फैसलों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.'


पूर्व सीएम ने कहा कि 'बीजेपी पर संसाधन की कमी नहीं है, प्राइवेट कंपनी, एजेंसी को उन्होंने हायर कर रखा है. बूथ मैनेजमेंट के लिए अलग कंपनी है. लड़ाई बड़ी है इसलिए हम अपने संगठन के लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिम्मेदारी दे हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को, उसको बूथ दें.'


Lok Sabha Election 2024: यूपी में दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल रहेंगे इलेक्शन से दूर? सपा की पहली लिस्ट तैयार



'समाजवादियों की सरकार में अच्छे काम हुए थे सब खराब कर दिए'
करहल विधायक ने कहा कि 'आपको पता होगा देश के प्रधानमंत्री ने कहा बुंदेलखंड में मिसाइल बनेगी, टैंक बनेंगे, क्या बना है? जितना समाजवादियों की सरकार में अच्छे काम हुए थे सब खराब कर दिए.'


सपा प्रमुख ने कहा कि 'एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है पूरे देश में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है. हमारी सीमाएं असुरक्षित हो गई है. अन्याय चरम सीमा पर है, हमें उम्मीद है देश के लोग बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए आगे आएंगे और बीजेपी को हराने का काम करेंगे.'