(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ग्वालियर से लिपुलेख तक की रोड 1 नहीं 6 लेन की हो...' अखिलेश यादव ने केंद्र से की बड़ी मांग
Akhilesh Yadav ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार से ग्वालियर से लिपुलेख तक की रोड को लेकर बड़ी मांग की है. 2 महीने पहले भी अखिलेश यादव ने इस संबंध में वीडियो पोस्ट किया था.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार से मांग की है कि मध्य प्रदेश स्थित ग्वालियर से लिपुलेख तक की सड़क को 6 लेन का किया जाए. इस बाबत यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.
उन्होंने लिखा- जब चीन की घुसपैठ पर देश की सुरक्षा के लिए सुझाव माँगे गए तो समाजवादी पार्टी ने यह सुझाव दिया कि सैन्य-आपातकाल में शीघ्रातिशीघ्र सैनिक और सैन्य सामग्री भेजने के लिए ग्वालियर से लिपुलेक तक एक 6 लेन सड़क मार्ग बनाया जाए लेकिन बात 4 लेन से होते हुए सिंगल लेन पर पहुँच गयी.
भाजपा न करे राजनीति- अखिलेश
करहल से विधायक अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि आने-जाने के सिंगल-सिंगल लेन से तत्काल सैन्य आपूर्ति कैसे सुनिश्चित की जा सकती है.
उन्होंने कैलाश मानसरोवर का जिक्र करते हुए लिखा- इस मार्ग से देश की सुरक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के ‘मानसरोवर’ के दर्शन का मार्ग भी सुगम होगा, इसीलिए भाजपा सरकार इस पर पुनर्विचार करे; राजनीति नहीं.
2 महीने पहले भी उठाए थे सवाल
इससे पहले 7 अक्टूबर को भी पूर्व सीएम ने इस मुद्दे पर वीडियो पोस्ट कर सवाल उठाए थे. उन्होंने लिखा था- प्रतिदिन कई किमी सड़क बनाने का दावा करनेवाली भाजपा सरकार देश की रक्षा-सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील ‘ग्वालियर-लिपुलेक’ सड़क मार्ग को बनाने में इतनी कटौती और कोताही क्यों बरत रही है. चार लेन की जगह दो लेन और वो भी आधी-अधूरी, धूल-धूसरित और गुणवत्ता के मानकों पर खरी उतरती हुई नहीं.
सपा नेता ने लिखा था- भाजपा सरकार कम-से-कम 2024 के आम चुनाव से पहले, राजनीतिक लाभ उठाने व उद्घाटन करने का श्रेय लेने के नाम पर ही इसे पूरा कर दे तो देश का कुछ भला हो जाए. चुनाव की बात इसलिए याद दिलायी जा रही है क्योंकि सियासी लाभ को देखे बिना भाजपा कोई काम नहीं करती है.