Samajwadi Party News: लखनऊ में अखिलेश यादव ने लिया 'अन्न संकल्प', किसानों के लिए किए बड़े एलान
UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एलान किया है कि सभी किसानों को सिंचाई के मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा.
![Samajwadi Party News: लखनऊ में अखिलेश यादव ने लिया 'अन्न संकल्प', किसानों के लिए किए बड़े एलान Akhilesh Yadav made big announcements for farmers ahead of up election 2022 Samajwadi Party News: लखनऊ में अखिलेश यादव ने लिया 'अन्न संकल्प', किसानों के लिए किए बड़े एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/62d75845a328079d6ee8c78e42a95f81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एलान किया है कि सभी किसानों को सिंचाई के मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों के लिए बीमा और पेंशन का भी इंतजाम किया जाएगा. इस एलान से पहले अखिलेश ने अन्न (गेंहूं और चावल) हाथ में लेकर संकल्प लेकर बीजेपी को हटाने की किसानों से अपील की.उन्होंने कहा- 'हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे.'
सपा नेता ने कहा कि सपा अपने घोषणापत्र में सभी फसलों के लिए एमएसपी और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करेंगे. 300 यूनिट फ्री बिजली देने का संकल्प पूरा करेंगे. ब्याज मुक्त लोन और बीमा भी किसानों को देंगे. इसको हम कैसे करेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम घोषणापत्र में देंगे. अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा घोषणा पत्र घोषित किए जाने के सपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.
लखीमपुर के तेजिंदर भी थे अखिलेश के साथ
इस दौरान अखिलेश के साथ लखीमपुर के तेजिंदर बिर्क भी मौजूद थे. आरोप है कि तेजिंदर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई जिसमें वो घायल हो गए थे. अखिलेश ने कहा कि किसान नेताओं और किसानों को संघर्ष करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. बीजेपी ने वोट के लिए 3 कृषि कानून वापस लिए हैं. हम किसानों पर अन्याय करने वालों को हटाने का संकल्प ले रहे हैं.
सपा नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. चंद्रशेखर से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जब दो सीटें दी गईं तो उन्होंने स्वीकार कर लिया लेकिन फिर पता नहीं क्या हुआ उन्होंने इनकार कर दिया, ऐसे में सपा का क्या दोष है. उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों के चलते सबसे ज्यादा जान यूपी में गई है.
UP Election 2022: सपा-RLD ने दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट
UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)