Mata Prasad Pandey Statement: यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर से अब सपा ने पर्दा उठा दिया है. अखिलेश यादव ने उपचुनाव से पहले ब्राह्मण फेस पर मुहर लगाते हुए सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा के विधायक माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की सियासी हलचल के बीच मास्ट्रक स्ट्रोक चलते हुए ब्राह्मण संदेश भी दे दिया है.


उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी दिन से चल रही चर्चा कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर अब विराम लग गया है. नेता प्रतिपक्ष के रूप में सपा ने माता प्रसाद पांडेय को चुना है. सांसद बनने से पहले इस पद को सपा चीफ अखिलेश यादव अपने पास रखा करते थे.


माता प्रसाद पांडेय ने बताई नेता प्रतिपक्ष बनने की कहानी


नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद माता प्रसाद पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि नेता प्रतिपक्ष बनाने वाले हैं. अखिलेश यादव ने बुलाया, मुझे साथ बिठाया, मुझसे पूछा, मैंने कहा जैसा आप चाहे फिर जैसे मैं गया मेरे पास फोन आया. दोबारा फिर बुलाया और यह ऐलान कर दिया कि आप नेता प्रतिपक्ष होंगे. 


केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज 


वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस पोस्ट पर जिसमें उन्होंने माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए अखिलेश यादव के इस फैसले को PDA के साथ धोखा करार दिया है पर कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पिछली जाति में जन्मे इसलिए नेता हैं. मैं संघर्षों से नेता बना हूं. माता प्रसाद ने आगे कहा कि मानसून ऑफर और विंटर ऑफर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे, उन्होंने कहा कि इस समय बीजेपी के अंदर आग लगी हुई है. 


बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने क्या कहा?


बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विजन है सबको साथ लेकर चलने का. ब्राह्मण भी और ठाकुर भी पीडीए का हिस्सा हैं. गरीब ब्राह्मण गरीब ठाकुर भी पीडीए का हिस्सा हैं. ब्राह्मण नेता संतोष पांडे ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "ऋतिक पांडे के परिवार के साथ अन्याय हुआ है. हम सब लोग वहां पर गए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साफ संदेश है हम सभी के साथ हैं, जिसके साथ अन्याय होगा, हम उसके साथ."


ये भी पढ़ें: सरयू का पावन जल लेकर निकलेगी कांवड़ियों की टोली, 29 जुलाई को लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेसवे रहेगा बंद