UP Politics: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 से 19 मार्च तक कोलकाता में होनी हैं, उससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि थर्ड फ्रंट (Third Front) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विपक्षी दलों के नेताओं को साथ लाने में जुटे हैं. शनिवार को अखिलेश गुजरात (Gujrat) दौरे पर रहेंगे. पार्टी नेताओं का कहना है कि 2024 में बीजेपी को रोकने में सपा की मुख्य भूमिका होगी और अखिलेश यादव विपक्ष के मुख्य चेहरा होंगे, वहीं बीजेपी का कहना है कि थर्ड फ्रंट केवल चर्चा में ही रह जाता है.
अखिलेश यादव पहले चेन्नई गए जहां स्टालिन के जन्मदिन के मौके पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अपनी ताकत दिखाई और अब अखिलेश यादव शनिवार को गुजरात दौरे रहेंगे. जहां सपा के एकमात्र विधायक कांडला जडेजा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव शामिल होंगे. वहीं इसी महीने कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है. माना जा रहा है कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ममता बनर्जी का खुद को थर्ड फ्रंट से अलग रखने की घोषणा है. ऐसी चर्चा है कि ममता बनर्जी को साथ लाने में अखिलेश यादव एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
2024 को लेकर सपा ने बनाई रणनीति
सपा नेताओं का कहना है कि थर्ड फ्रंट को लेकर अखिलेश यादव की जो भूमिका है उसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. बीजेपी को 2024 में अगर कोई टक्कर देगा तो वो समाजवादी पार्टी ही दे सकती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे गंभीरता से नहीं ले रही. बीजेपी का कहना है कि तीसरे मोर्चे की चर्चा हर बार होती है लेकिन कुछ होता नहीं है. सुभासपा ने भी थर्ड फ्रंट को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पहले यह तो तय हो जाए कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्योंकि हर कोई तो पीएम बनने का सपना देखने लगता है. 2024 में भी पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है.
दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपनी जो रणनीति बनाई है उसमें यूपी में तो वो गठबंधन के अपने साथियों के साथ 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ही लेकिन उसकी नजर बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर भी है. इसके अलावा पार्टी की कोशिश है कि अन्य राज्यों में भी जहां विपक्षी दलों को साथ की जरूरत पड़े वहां समाजवादी पार्टी साथ देने के लिये तैयार है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल को रास नहीं आई किसानों के लिए योगी सरकार की ये पहल, कहा- 'फरमान... नाकाफी है श्रीमान'