रामपुर, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को रामपुर में आजम खान के समर्थन में खुलकर आये। उन्होंने बड़ा बयान देते हुये कहा कि सपा सरकार जब भी सत्ता में आयेगी तो आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिये जाएंगे।


उन्होंने राज्य सरकार पर कानून का मनमाने ढंग से उपयोग करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आजम खान पर दर्ज सभी केस फर्जी हैं। उन्हें सरकार बेवजह परेशान कर रही है।


सपा अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर छह महीने पहले एक भी केस नहीं था और बीते एक महीने में उनके ऊपर 80 मुकदमे दर्ज किये गये, उनको भू-माफिया घोषित किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार के इशारे पर ये कार्रवाई की जा रही है।


अखिलेश यादव ने कहा, 'बकरी और भैंस चोरी जैसे सामान्य मामले में भी मुकदमे लिखे जा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। एक रात में कई मुकदमे लिखे गए, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा'। उन्होंने आजम खान का बचाव करते हुये कहा कि ''उनका दोष बस इतना है कि उन्होंने अगली पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए काम किया''।