(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे सकते हैं अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. वह फिलहाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) से लोकसभा सांसद हैं.
10 मार्च को संपन्न हुए यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में अखिलेश यादव, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal news) से सदस्य चुने गए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. अखिलेश यादव के करहल से जीतने के बाद ही इस बात की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि वह लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देंगे या नहीं.
किसको मिली कितनी सीट?
10 मार्च को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिल कर चुनाव लड़ा था.
403 सीटों में से सपा ने 111, सुभासपा ने 6 और रालोद ने 8 पर जीत दर्ज की थी. वोट पर्सेंटेज की बात करें तो सपा के हिस्से में 32.6 मत आए थे.
विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 255 सीटें हासिल की है. वहीं उसके सहयोगी अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही 25 मार्च को बीजेपी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होगा.
माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव होगा और उसके बाद मुख्यमंत्री, कम से कम दो डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं के पहुंचने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें:
Yogi 2.0 Cabinet: देखिये यूपी के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट, किसको मिल सकता है कौन सा पद ?