Kanpur Fire News: कानपुर (Kanpur) में एक व्यावसायिक परिसर में लगी आग पर शनिवार दोपहर पुलिस (UP Police), अग्निशमन कर्मियों और एनडीआरएफ (NDRF) के दलों ने 38 घंटे बाद काबू पा लिया. इस भयंकर आग में करीब 800 दुकानें जली हैं. इस बीच पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी घटना स्थल पर पहुंचे. 


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अग्निकांड स्थल पर पहुंचे और उन व्यवसायियों से मिले, जिनकी दुकानें और प्रतिष्ठान भीषण आग में जलकर खाक हो गए. उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार नुकसान का आकलन करें और भारी नुकसान झेलने वाले कारोबारियों को 'सही' मुआवजा मुहैया कराए. अखिलेश ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम कारोबारियों के साथ खड़े हैं.’’ उन्होंने कारोबारियों के साथ करीब आधा घंटा बिताया और उन्हें सांत्वना भी दी.



UP News: बारिश से संकट में किसान, एक्शन में सीएम योगी, तत्काल राहत देने का निर्देश


अखिलेश यादव की मांग
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अनुमान है कि आग में 500 करोड़ रुपये से अधिक का सामान और नकदी जलकर खाक हो गई है. इसपर अखिलेस यादव ने कहा, "जिस स्थान से 3000 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार होता था, उसको शुरू करने के लिए इन्हें तुरंत जगह उपलब्ध करानी चाहिए. सरकार जगह उपलब्ध कराएं जिससे इन व्यापारियों का कारोबार दोबारा शुरू हो सके. इन व्यापारियों की मदद करना जरूरी है, व्यापारियों की मदद हो." 


सपा प्रमुख ने कहा, "व्यापारियों को कारोबार शुरू करने के लिए जगह दी जाए, सरकार मदद करे." उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "कानपुर कपड़ा मंडी अग्निकांड के पीड़ितों के लिए सरकार से हमारी माँगें. 3000 करोड़ की क्षति के लिए व्यापारियों को अधिकाधिक मुआवज़ा दे. अस्थायी रूप से व्यापार के लिए वैकल्पिक स्थान दे व जर्जर बाज़ार की जगह नया बाज़ार बनाए. प्रशासन पीड़ितों को परेशान न करे बल्कि सहानुभूति दिखाए."


बता दें कि इस अग्निकांड में करीब 800 दुकानें चलकर खाक हो गई हैं. जबकि इसको बूझाने में करीब 38 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है.