Akhilesh Yadav Meets Azam Khan in Hospital: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान से मिलने के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे. अखिलेश ने चिकित्सकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली.
जल्द सेहतमंदी की दुआ करते हैं
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''माननीय आज़म खान जी के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए अच्छे से अच्छे डॉक्टरों और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज मेंदाता, लखनऊ में व्यक्तिगत रूप मुलाक़ात करके उनका हाल जाना और डॉक्टरों से चर्चा की, हम सब उनकी जल्द से जल्द सेहतमंदी की दुआ करते हैं!''
सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया
आजम खान को हाल ही में सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया था. इससे पहले भी आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोरोना संक्रमण के चलते 9 मई को मेदांता में भर्ती किया गया था. दोनों में 30 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई थी. शुरू में इन्हें सीतापुर जेल में ही रखा गया, लेकिन आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया था. साथ मे उनके कोरोना संक्रमित बेटे अब्दुल्ला आजम भी यही भर्ती कराए गए थे.
कई बार हालत काफी क्रिटिकल हो गई
अब्दुल्ला आजम की रिकवरी तो जल्दी हो गई, लेकिन आजम खान का स्वास्थ्य बिगड़ता गया. मई-जून के दौरान कई बार उनकी हालत काफी क्रिटिकल हो गई. उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर के साथ ही डॉक्टर की पूरी टीम उनके इलाज में लगी रही. इस बीच उनका स्वास्थ्य कभी ठीक होता तो कभी फिर बिगड़ जाता. कई बार आजम खान की हालात नाजुक होने पर ऑक्सीजन की जरूरत भी काफी बढ़ने लगी. लंबे समय बाद वो स्वस्थ हो गए जिसके बाद उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें: