Azam Khan से अस्पताल में मुलाकात के बाद आई Akhilesh Yadav की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Azam Khan से अस्पताल में मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आजम खान पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
Akhilesh Yadav Meets Azam Khan: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा विधायक आजम खान से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने आजम खान के अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगी हैं. बता दें कि आजम खान सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'अच्छी सेहत के लिए दुआएं… आप जल्द अच्छे होकर आएं!' इस तस्वीर में अखिलेश यादव, आजम खान और उनके करीबी लोग नजर आ रहे हैं. आजम खान बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जेल से निकलने के बाद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती हो गए थे. यहां उनका इलाज चल रहा है.
अखिलेश यादव पर बयान देते रहे हैं आजम खान
आजम खान बीते कुछ दिन से अखिलेश यादव पर अप्रत्याक्ष तौर पर बयान देते रहे हैं. उन्होंने पार्टी प्रमुख से नाराज होने की बातों पर कहा कि मेरी नाराज होने की औकात नहीं है, मेरे जिनसे रिश्ते बन जाते हैं वो मेरी तरफ से हमेशा रहते हैं. मेरी कोई नाराजगी नहीं है, मैं एक फकीर हूं. यह पूछे जाने पर कि शिवपाल यादव सीतापुर जेल में उनसे मिलने गए थे, जबकि अखिलेश यादव उनसे मिलने नहीं गए थे. खान ने कहा, "मैं किसी के (जेल में) आने या नहीं आने पर टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जो आए थे और उन लोगों को भी धन्यवाद जो कुछ कारणों से नहीं आ सके क्योंकि मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं गुस्सा करूं."
ये भी पढ़ें-
Breaking News Live: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर