(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पिता से मिले अखिलेश यादव, क्या हैं इसके मायने?
UP News: शिवपाल यादव की नाराजगी की खबर के बाद सपा अध्यक्ष ने अपने पिता मुलायम सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है. शिवपाल योदव ने ट्वीटर पर पीएम मोदी औऱ सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो भी किया था.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. वहीं, उनके चाचा शिवपाल यादव पार्टी से नारज चल रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, नाराजगी की खबर के बाद सपा अध्यक्ष ने अपने पिता मुलायम सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है. वे थोड़ी ही देर में दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. बता दें कि चाचा शिवपाल यादव अखिलेश से नाराज चल रहे हैं. आज सुबह ही शिवपाल योदव ने ट्वीटर पर पीएम मोदी औऱ सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो भी किया था.
शिवपाल यादव ट्विटर पर कुल 12 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें अखिलेश यादव, आदित्य यादव, राहुल गांधी, पीएम मोदी, दिनेश शर्मा, दलाई लामा समेत कुछ अन्य शामिल हैं. 26 मार्च को नवनिर्वाचित सपा विधायकों की बैठक में शिवपाल यादव को आमंत्रित नहीं किया था, जिसके बाद से शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ रही हैं.
सपा की बैठक में शामिल नहीं हुए थे शिवपाल
शिवपाल यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख हैं, लेकिन उन्होंने सपा के साइकिल चिह्न पर हाल ही में संपन्न विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वह सोमवार को अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुए थे और एक विधायक के रूप में शपथ लेने में 'देरी' की थी. नई विधानसभा में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'चाचा-भतीजा' के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. उनका कहना था कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था. वहीं, सपा की एक और बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे. बताया गया कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं. ऐसे में वो सपा के गठबंधन दलों की मीटिंग में शामिल नहीं रहे.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम धामी ने किया ये बड़ा एलान