UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां लग गई है. बताया जा रहा है कि इसी शुरुआत पार्टी नौ अगस्त से करेगी. इस दिन 'देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा' निकाली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूर्वांचल (Purvanchal) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मेगा प्लान तैयार किया है. 


समाजवादी पार्टी प्रमुख द्वारा अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से बीजेपी के खिलाफ आक्रमक अंदाज में नजर आए हैं. अब बीते लोकसभा चुनावों में बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले पूर्वांचल में ही वे अपने चुनावी प्लान की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसकी शुरूआत नौ अगस्त से होगी. इस दौरान 'देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा' निकाली जाएगी. पूर्वांचल के गाजीपुर से इसके पहले चरण की शुरुआत की जाएगी. पहले चरण बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में समाप्त होगा. 


UP News: यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव की तैयारी, नहीं करनी होगी भागादौड़, एक कॉल पर आएगी एंबुलेंस


पदयात्रा निकालेंगे ये नेता
पहले चरण का समापन 27 अक्टूबर को वाराणसी में होगा. इस दौरान जनपदों के सपा कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं, तहसीलों और ब्लॉक में पदयात्रा निकालेंगे. इस दौरान सपा सदस्यता अभियान, तिरंगा झंडा अभियान, नुक्कड़ सभा, जुलूस, संगोष्ठी, पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी की जाएगी. पदयात्रा में संबंधित जनपद के विधायक, पूर्व विधायक, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और नेता शामिल होंगे.


माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का मेगा प्लान पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर को भी चुनौती देगा. यहां बीते दिनों राजभर ने भी चुनौती दी थी और कहा था कि उनकी वजह से सपा ने पूर्वांचल में झंडा लहराया है. अगस्त क्रांति के अवसर पर नौ अगस्त को सुबह 11 बजे गाजीपुर के सपा कार्यालय से पदयात्रा शुरू होगी. इसके बाद 27 अगस्त को बलिया, आठ सितंबर को मऊ, 15 सितंबर को आजमगढ़, तीन अक्टूबर को जौनपुर, 14 अक्टूबर को भदोही और 19 अक्टूबर को वाराणसी पदयात्रा पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें-


Hathras News: अग्निपथ योजना पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, पूछा- 24 साल की उम्र में कोई रिटायर होता है?